ग्राम खापड़खेड़ा पुल के पास रेत से भरा डम्फर अनियंत्रित होकर पलटा – टला बड़ा हादसा
( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )
पिपरिया – गुरुवार को दिन में करीब 3 बजे के आसपास पिपरिया बरेली मार्ग पर ग्राम खापड़खेड़ा पुल के पास रेत से भरा डम्फर अनियंत्रित होकर पलट गया जिसमे किसी के हताहत होने की सूचना प्राप्त नही हुई वही डम्फर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है ।
डम्फर चालक के अनुसार वह ग्राम मल्हानवाड़ा से रेत का खेप भरकर राहतगढ़ जा रहा था तभी रास्ते मे 16 चक्का वाहन ने सामने से आकर कट मार दिया जिससे यह हादसा हुआ है ।
वही खबर लिखे जाने तक थाने में मामला अभी दर्ज नही किया गया है ।