रेवा सेवा भक्त मण्डल द्वारा गौ वंश को दुर्घटना से बचाने का प्रयास – गौ वंश को लगाए रेडियम
शोभापुर – सड़क पर गौ पालकों द्वारा उन्हें आवारा छोड़ देने के बाद आए दिन सड़क दुर्घटनाओं में गौ वंश चोटिल या उनकी मृत्यु हो जाती थी ।
इन आवारा गायों के संरक्षण की सोच लेकर रेवा सेवा भक्त मण्डल द्वारा उनके सींगों पर रेडियम लगाने का कार्यक्रम आज से प्रारम्म किया वाया ।
रेवा सेवा जक्त मण्डल द्वारा गत वर्षों में भी इसे प्राथमिकता से किया जाता रहा है, इस संगठन द्वारा रेवा मैया को स्वच्छ रखने हेतु सराहनीय प्रयास किये जा रहे है ।
इस कार्य में सहयोता देने वाले देवी धाम तालाखेड़ी से बलवंत सिंह ठाकुर, सजेश सिंह ठाकुर, लालसिंह ठाकुर, विनोद ठाकुर, राजकुमार ठाकुर, साहब ठाकुर, इंदल सिह गुजर, मदनलाल गुर्जर, बाबू गुजर, ओमप्रकाश गुजर, राजू गुजर, डालचंद गुर्जर, आदि कार्यकर्ता निरंतर कार्यरत है ।
उपरोक्त सदस्यों को राष्ट्रीय अध्यक्ष रेवा सेवा मक्त मण्डल के बलराम पटेल द्वारा हमेशा सराहा जाता है ।
बलराम पटेल ने जन मानस से अपील की है कि रेवा मैया और गो माता के संरक्षण में सहयोग करे ।