
जबलपुर में चल रही 10 वी मास्टर एथलेटिक चैम्पियनशिप में पिपरिया को मिले 3 गोल्ड मेडल
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ संस्कार राजधानी जबलपुर शहर में आयोजित १० वीं राज्य स्तरीय जिला मास्टर एथलेटिक चैंपियनशिप 2024 आयोजित की गई ।
चैंपियनशिप में नर्मदापुरम जिले के 6 एथलेटिक्स खिलाडियों ने प्रतिनिधित्व किया सभी खिलाड़ियों द्वारा कुल 13 मेडल नर्मदापुरम टीम ने जीते जिसमें 8 गोल्ड मेडल, 4 सिल्वर मेडल, 1 ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त किया |
पिपरिया शहर के एथलीट रबीश बोहरे ने 40+ ऐज ग्रुप में शानदार प्रदर्शन करते हुए 100 मी. दौड़ में गोल्ड मेडल, 200 मी. दौड़ में गोल्ड मेडल, लाॅग जंप में गोल्ड मेडल प्रात किया जो जनवरी 31 से 04/02/2025 तक केरल में होने वाली नेशन एथलेटिक चैंपियनशिप 2025 में प्रतिनिधित्व करेगे ।
पूर्व में भी पुलिस विभाग की तरफ से स्टेशन रोड थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक रबीश बोहरे ने हरियाणा राज्य के कुरुक्षेत्र में होने वाली नेशनल एथलेटिक्स प्रतियोगिता में एवं हैदराबाद तेलंगाना राज्य में होने वाली नेशनल एथलेटिक्स प्रतियोगिता में भी अपना परचम लहरा चुके हैं, इन्होंने नर्मदापुरम जिले एवं शहर पिपरिया का नाम एथलेटिक्स क्षेत्र में रोशन किया है ।