ग्राम हथवास में बैटरी चोरी करने वाले दो आरोपी पुलिस की गिरफ्त में
( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )
पिपरिया – मंगलवारा थाना पिपरिया के अंतर्गत ग्राम हथवास में बैटरी चोरी की वारदात का मामला प्रकाश में आया, ग्राम के रोशन पिता रामगोपाल साहू व पप्पू प्रजापति ने थाने पहुच शिकायत दर्ज कराई है कि हमारे वाहन से अज्ञात चोर द्वारा हमारे ट्रैक्टरों की अलग अलग दो बैटरी चोरी की गई है ।
थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त शिकायत पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ 379 का मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश की गई ।
विगत दिनो बैटरी चोरी की घटनाओं के संबंध व जांच पड़ताल में दो लोगो अपराधी पाए गए, जिसमे गजेंद्र ठाकुर पिता अमर ठाकुर उम्र 20 वर्ष निवासी बड़ी बाखर के पीछे ठाकुर मोहल्ला ग्राम हथवास एवं प्रदुमन ठाकुर पिता शंकरलाल ठाकुर उम्र 19 वर्ष निवासी बड़ी बाखर के पीछे ठाकुर मोहल्ला हथवास को ग्राम वासियो की मदद से चोरी की गई दो बैटरी के साथ गिरफ्तार किया गया है, आरोपियों से चोरी के अन्य मामलों में पूछताछ जारी है ।