
शराब पीने के लिए पैसे न देने पर गीतांजलि होटल के पास युवक के साथ हुई मारपीट – मंगलवारा थाना में शिकायत दर्ज
( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )
पिपरिया – मंगलवारा थाना पिपरिया से मिली जानकारी के अनुसार फरियादी बिलाल शेख पिता लालशेख उम्र 31 वर्ष निवासी जामा मस्जिद के सामने सुभाष वार्ड पिपरिया ने थाने पहुँच प्राथमिकी दर्ज कराई कि वह प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करता है, गत रात्रि 9:00 बजे के करीब अपनी स्कूटी से गीतांजलि होटल के सामने से जा रहा था तभी मोहल्ले का ही ईलू उर्फ अरबाज अड़ीबाजी करते हुए शराब पीने के लिए पैसे मांगने लगा पैसा नहीं देने पर गंदी गंदी गाली दी जान से मारने की धमकी देते हुए मेरे साथ मारपीट की गई ।
उक्त रिपोर्ट के आधार पर आरोपी के खिलाफ धारा 294, 327, 506 आईपीसी का प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया है ।