विधायक ठाकुरदास नागवंशी व प्राशासनिक अधिकारीयों के प्रयास से अस्पताल को मिली 500 लीटर ऑक्सीजन प्लांट की स्वीकृति
( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )
पिपरिया – विधायक ठाकुरदास नागवंशी व प्राशासनिक अधिकारीयों के अथक प्रयासों से भारत सरकार के आवास व नगरीय विकास एवं स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के द्वारा जिला होशंगाबाद के शासकीय अस्पताल पिपरिया में पीएम केयर फंड्स से ओक्सीजन जनरेटर प्लांट का प्रस्ताव स्वीकृत कराया गया है जिसका कार्य प्रारंभ भी हो चुका है ।
इस प्लांट से प्रति मिनट 500 लीटर ऑक्सीजन निर्मित होगी और सिविल अस्पताल के पूरे 100 बेड पर निरंतर ऑक्सीजन की सप्लाई चालू रहेगी, इस प्लांट का निर्माण कार्य (DRDO) डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन द्वारा किया जाएगा |
पिपरिया क्षेत्र को प्राप्त इस बड़ी उपलब्धि के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ सांसद राव उदय प्रताप सिंह व पिपरिया विधायक ठाकुरदास नागवंशी व प्राशासनिक अधिकारीयों का शहर वासियों ने आभार व्यक्त किया है ।
कार्य को देखने अस्पताल में विधायक ठाकुरदास नागवंशी, एसडीएम नितिन टाले, तहसीलदार राजेश बोरासी, वरिष्ठ भाजपा नेता नवनीत नागपाल, बीएमओ डा. अरविंद अग्रवाल के साथ अधिकारी कर्मचारियों ने नवीन ऑक्सीजन प्लांट निर्माण कार्य का निरीक्षण किया ।