अरविंद राय ओर दिनेश पटेल को दोबारा मिली लायंस क्लब पिपरिया की कमान
( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )
पिपरिया – नवीन कार्यकारिणी के लिए पिपरिया के लायंस क्लब सिटी और लायंस क्लब नर्मदा की कार्यकारिणी घोषित गई है ।
कार्यकारिणी बनाने के लिए एक कमेटी का गठन किया गया, कमेटी द्वारा सर्वसम्मति से लायंस क्लब के दोनों अध्यक्षों दिनेश पटेल ओर अरविंद राय को फिर से अध्यक्ष पद का दायित्व पर जाने का निर्णय लिया है ।
लायंस क्लब के मनीष शाह ने बताया कि लायंस क्लब की घोषित कार्यकारिणी में लायंस क्लब पिपरिया सिटी के अध्यक्ष अरविंद राय, सचिव प्रीतेश भार्गव, कोषाध्यक्ष वंशी शाह, उपाध्यक्ष मनोज नागोत्रा बनाए गए हैं ।
वहीं लायंस नर्मदा क्लब पिपरिया के अध्यक्ष दिनेश पटेल, सचिव नीलम पचौरी, कोषाध्यक्ष अतुल पटेल और उपाध्यक्ष लायन नवनीत राठी को वर्ष 2021-22 के लिए नियुक्त किया गया ।