पचमढ़ी रोड ममता कॉफी हॉउस के पास खड़ी शिफ्ट डिजायर कार हुई चोरी – स्टेशन रोड थाने का मामला
( *पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )
पिपरिया*- स्टेशन रोड थाना पिपरिया से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार देर रात्रि अज्ञात चोर द्वारा घर के बाहर खड़ी कार चोरी की सूचना पचमढ़ी रोड निवासी मनीष रघुवंशी ने शिकायत दर्ज कराई है रात्रि के समय समय मेरे द्वारा बोबनी करने के लिए बनखेड़ी से मक्का लाया गया था जिसकी कीमत 70 हजार रुपये थी जो कि मेरी कार शिफ्ट डिजायर में रखा हुआ था कार को घर के बाहर खड़ा कर में सोने चला गया सुबह कार गायब मिली जानकारी के मुताबिक कार चोर अत्यधिक शातिर बताया जा रहा है जो कि सायरन लगी कार के कांच तोड़ कार को चोरी कर ले गया
पुलिस के मुताबिक बताया गया कि घटना की जानकारी लगी है हमारे द्वारा पचमढ़ी रोड व आसपास के सभी कैमरे चैक किये जा रहे है घटना से सम्बंधित जानकारी प्राप्त की जा रही है शीघ्र ही अपराधी पुलिस की पकड़ में होगा ।
गौरतलब है कि शहर में चोरी की बारदात पिछले कई माह से लगातार जारी है शहर में वाहन चोर गिरोह व शातिर चोरो की बढ़ती शक्रियता शहर के नागरिकों की सुरक्षा पर सवालिया निशान लगा रही है ।
साथ ही शहर के नागरिकों द्वारा नगर में सीसीटीवी कैमरे लगाने की मांग वर्षो से जारी है जो कि अभी तक फाइलों में दबी पड़ी हुई है ।