ग्राम नंदवाडा में वीरांगना रानी दुर्गावती बलिदान दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया
( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )
पिपरिया – ग्राम नंदवाड़ा विकासखंड पिपरिया जिला होशंगाबाद मैं बहादुर सिंह धुर्वे सरपंच के नेतृत्व में वीरांगना रानी दुर्गावती बलिदान दिवस का आयोजन रखा गया, जिसमें मुख्य अतिथि सुनील मरकाम एवं अध्यक्षता बलवान सिंह मुकद्दर एवं विशेष अतिथि जीवन सिंह सरेआम रानी पिपरिया वाले एवं कमलेश कुमार उईके जिला उपाध्यक्ष आदिवासी विकास परिषद होशंगाबाद, विजय उईके लांझी, खेमचंद धुर्वे नयागांव, गुलाब सिंह लांझी, मनोज कुमरे आदिवासी विकास परिषद ब्लॉक अध्यक्ष युवा प्रभाग, बलिराम भलावी, हेमराज धुर्वे, नेपाल सिंह हथवास एवं ग्रामीण जन महिला एवं पुरुषों ने बलिदान दिवस कार्यक्रम में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाया ।
ब्लॉक अध्यक्ष नीति राज सिंह ठाकुर मध्य प्रदेश आदिवासी विकास परिषद पिपरिया द्वारा मंच का संचालन किया गया एवं अतिथियों द्वारा वीरांगना रानी दुर्गावती के जीवन परिचय एवं उनकी वीरांगना पर प्रकाश डाला गया । कार्यक्रम उपरांत समस्त उपस्थित अतिथियों एवं ग्रामीणों द्वारा वृक्षारोपण का आयोजन भी किया गया ।