पिपरिया विधायक ठाकुरदास ने स्वेच्छानुदान से – 16 हितग्राही को 77 हजार रूपए की आर्थिक मदद की

( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )

 

होशंगाबाद – पिपरिया विधायक ठाकुरदास नागवंशी की अनुशंसा पर विकासखंड पिपरिया/बनखेड़ी के 16 हितग्राही को 77 हजार रूपए की आर्थिक सहायता की प्रशासकीय स्वीकृति, कलेक्टर धनंजय सिंह ने जारी की है ।
जिला योजना एवं सांख्यिकी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार विकासखंड बनखेड़ी अंतर्गत ग्राम गोंदलवाड़ा के प्रदीप कुमार को 5 हजार रूपए तथा विकासखंड पिपरिया अंतर्गत ग्राम तरौनकलां की सोनम मालविया, प्रीति विश्वकर्मा, ग्राम हथवास के ललित विश्वकर्मा, कंचन मौर्य, ग्राम माथनी के धनराज साहू, डालचंद साहू, अशोक किरार को 5-5 हजार रूपए, पिपरिया की कुस्कान दीक्षित, रेखा मालवीय, क्षमा मालवीय, मांसी राय, कपिल को 5-5 हजार रूपए तथा पिपरिया के हरिनारायण प्रजापति, राकेश अहिरवार एवं सूरज प्रजापति को 4-4 हजार रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है ।

जवाब जरूर दे 

आपके शहर में विकास की गति है

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129