ग्राम बुधनी में विवाद के दौरान मारपीट में इलाज के दौरान हुई मौत के दोनों आरोपी पुलिस की गिरफ्त में
( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )
पिपरिया – दो दिन पूर्व स्टेशन रोड थाने के अन्तर्गत ग्राम बुधनी में लड़ाई मारपीट में युवक की इलाज के दौरान जान चली गई थाने में मर्ग कायम कर आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर तलाश की गई जिसमें दोनों आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है ।
वही प्रेस नोट के जरिये पुलिस ने बताया कि थाना स्टेशन रोड पिपरिया में दिनांक 20/06/2021 को फरियादी सीताराम पिता दामोदर राय उम्र 55 साल निवासी ग्राम बुधनी पाली पिपरिया द्वारा उसके भाई अर्जुन राय उम्र 41 साल को गाँव के अरविंद तिवारी व राकेश तिवारी द्वारा उधारी सामान लेन देन की बात पर से गाली गलौच कर हाथ मुक्के व अरविंद तिवारी द्वारा सिर पर सब्बल मारकर जख्मी जाने व जान से मारने की धमकी देने की रिपोर्ट पर अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया था, पीड़ित को जिला चिकित्सालय रैफर किए जाने पर रास्ते में ही उसकी मृत्यु हो जाने पर प्रकरण में धारा 302 आईपीसी बढ़ाई गई ।
घटना कारित करने वाले फरार चल रहे आरोपी अरविंद तथा राकेश तिवारी को पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह गौर व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अवधेश प्रताप सिंह होशंगाबाद के निर्देशन व अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) शिवेंदु जोशी पिपरिया के मार्गदर्शन में स्टेशन रोड थाना प्रभारी निकिता विल्सन की टीम द्वारा आज दिनाँक 22/06/2021 को बुधनी व रामपुर से गिरफ्तार किया गया ।
आरोपी से घटना में इस्तेमाल किया गया सब्बल भी बरामद हुआ है, दोनो आरोपियों को आज माननीय न्यायालय में पेश किया गया ।