पिपरिया टोल प्लाजा के पास कार हुई दुर्घटनाग्रस्त – तीन लोगों की आईं गंभीर चोटे
( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )
पिपरिया – रात में करीबन 2 बजे के आसपास शोभापुर रोड टोल प्लाजा के पास हरदा से अनूपपुर जा रही कार अचानक अनियंत्रित दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिसमें कार में सवार तीन लोगो को गंभीर चौटें आई है ।
108 पायलेट महेंद्र सिंह व ईएमटी श्याम करण ने बताया कि हेड ऑफिस से सूचना प्राप्त होते ही तुरंत घटना स्थल रवाना हुए व तीनो गंभीर को प्राथमिक उपचार देकर शासकीय अस्पताल पिपरिया लाया गया जहाँ उपस्तिथ डॉक्टर हिमांशु ने तुरंत उपचार देकर होशंगाबाद रिफर कर दिया । घायलो में रामकुमार मेश्राम और उनकी पत्नी पप्पी मेश्राम सहित ड्राइवर रामविलास शामिल है जिन्हें होशंगाबाद रिफर किया गया है जिसमे रामविलास की हालत गंभीर बताई जा रही है ।
मंगलवारा थाना पुलिस भी मौके पर मौजूद रहीं, पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक कार केसे दुर्घटनाग्रस्त हुई हैं इसका कारण अज्ञात है, जांच चल रही है ।