गायत्री जयंती एवं गंगा दशहरा एवं बाबा बटुक भैरव जयंती के पावन अवसर पर अखिल विश्‍व गायत्री परिवार शांतिकुन्‍ज हरिद्वार के तत्‍वावधान में पौधा रोपण अभियान चलाया गया

गायत्री जयंती एवं गंगा दशहरा एवं बाबा बटुक भैरव जयंती के पावन अवसर पर अखिल विश्‍व गायत्री परिवार शांतिकुन्‍ज हरिद्वार के तत्‍वावधान में आमला शहर के विभिन्‍न संगठनो एवं युवाओं ने कोरोना प्रोटोकाल का पालन करते हुए वृक्षारोपण किया जिसमें सभी पौधो को नगर के गणमान्‍य नागरिको द्वारा अपनी शक्ति सामर्थ्‍य के अनुसार समिति को उपलब्‍ध करवाये। जिसमें प्रमुख रूप से पल्‍ल्‍व परसाई एवं मित्रगणो 50, अधीरक सर 30 पौधे, नारायण मालवी 30 पौधे, अमीत मालवीय 30, गब्‍बर जैसवाल 25, भरत सिंग रावत 11, गोपेंद्र बघेल 11, दुश्‍यंत ढोमने 11, बी. कुमार एवं एसो. 11नवीन पंवार द्वारा 30 मिश्रित प्रजाती के जामुन, नीम, करंजी, सिस्‍सू, बांस आदि के पौधे वृक्षगंगा अभियान समिति को दान किये जिसे आज प्रात: लगभग 24 श्रमदानियों द्वारा रोपित किये है श्रमदनियों में प्रशांत तरकसवार, मनोज बुवाड़े, पल्‍लव परसाई विकास पंचोले, शिवम खरे, अमन सागरे, गोपेद्रसिंह बघेल, अनुराग मालवीय, अ‍भय जोशी, महेश देशमुख, ज्ञानदास सिंगारे ,अरविंद माथनकर, निखिल पाटनकर, अरविन्‍द पाटनकर, एस.पी.डढोरे, आर.के. अधिरक , अमित मालवीय, हेमन्‍त देशमुख, नर्मदा प्रसाद सोलंकी, राज कुमार सोलंकी, संजय सोनी, निलेश कुमार मालवीय आदि रहे।
गायत्री परिवार द्वारा 2017 से हसलपुर रामटेक पहाड़ी को जंगल बनाने हेतु प्रयास किये जा रहे है जिसके कारण पहाड़ी अब धीरे धीरे हरी होती जा रही है ।
वृक्षगंगा अभियान के सदस्‍यों द्वारा आम लोगो से इस अभियान हेतु जंगली पौधे और त्रिवेणी हेतु ट्री गार्ड दान कर श्रमदान की अपील की जा रही है।
इस वर्ष 2000 जंगली पौधे लगाने का संकल्‍प है जिसमें से लगभग 230 पौधे श्रमदान से लगाये जा चुके है और लगभग 1700 पौधे लगाये जाने है जिस हेतु प्रत्‍येक रविवार प्रात: 08:00 से 09:00 श्रमदान किया जा रहा है

जवाब जरूर दे 

आपके शहर में विकास की गति है

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129