नगर के प्रवेश द्वार पर नवनिर्मित पुलिस चौकी का क्षेत्रीय सांसद एवं विधायक ने किया लोकार्पण
बैतूल_ बैतूल सांसद दुर्गादास उइके आमला सारणी विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे, होशंगाबाद रेंज आईजी दीपिका सुरी के द्वारा एयर कोमोडोर वी आर एस राजु वी एस एम, डीआईजी जगत सिंह राजपूत, पुलिस अधीक्षक शिमला प्रसाद, एडिशनल एसपी नीरज सोनी, एसडीओपी नम्रता सेंधिया एवं भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता, पदाधिकारियों के साथ गणमान्य नागरिक व पत्रकार बंधुओ की उपस्थिती में बैतूल रोड हसलपुर पर नवनिर्मित पुलिस चौकी का लोकार्पण किया ।
इस अवसर पर क्षेत्रिय सांसद दुर्गादास उईके ने कहा साधन संपन्न पुलिस, सभ्य शांतिपूर्ण समाज के लिए आवश्यक है और इस प्रकार के ढांचागत विकास से पुलिस के हाथ मजबूत होगे ।
आमला विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे ने कहा की दिन प्रतिदिन विकसित होते नगर की एकीकृत विकास कार्ययोजना अंतर्गत नगर के प्रवेश द्वार एवम शासकीय महाविद्यालय के समीप नवनिर्मित पुलिस चौकी महिलाओं व आम नागरिकों की सुरक्षा के लिए सहायक सिद्ध होगी साथ ही अवैध गतिविधियो की रोकथाम भी प्रभावी तरीके से हो पाएगी ।
इस अवसर पर भाजपा नेता जितेंद्र बेले के नेतृव में भाजपा पदाधिकारियों ने चौकी प्रभारी को संविधान निर्माता भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर का चित्र भेट किया ।
इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता चिरोजी पटेल, अशोक नागले, मंडल महामंत्री प्रदीप ठाकुर, राजेश पंडोले, संजय जैन, राकेश धमोड़े, गोपेंद्र सिंह, जितेंद्र बेले, शिवपाल उबनारे, मुकेश राठौर, राजेश अमरोही, रामप्रसाद पावर, लक्ष्मण चौकीकर, नितिन चौकीकर, निलेश राठौर, मनोज कश्यप, विनोद वानखेड़े, ज्ञानप्रकाश बनाईत, अखिलेश गीतकर, अंकुर सिंह आदि लोग उपस्थित रहे ।