सम्पूर्ण वैक्सीनेशन कर कोरोना को निश्चित हराएंगे: डॉ पंडाग्रे
वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव के लिए आमला सारणी विधायक डॉ योगेश पांडग्रे ने सभी जिले वासियों से कोरोना टीकाकारण के लिए आवाहन किया अपने संदेश में कहा कि हम सभी ने विगत कुछ दिनों पूर्व वैश्विक महामारी कॉरोना की दूसरी लहर का विकराल रूप देखा है जिससे हम सभी को व्यक्तिगत एवं सामाजिक रूप से जनधन की हानि हुई है इस त्रसदी से हुई छति हमेशा दर्द देती रहे अभी इस महामारी के दूसरी लहर का अंत हुआ है लिए लेकिन पूरे विश्व में कारोना महामारी के अध्ययन में देखा गया है कि एक लहर खत्म होने के पश्चात दूसरी लहर आती है जिसमे लगभग 3 से 4 महीने का समय लगता है हमें भी यह मान कर चलना होगा , हमारी लड़ाई अभी खत्म नहीं हुई है हमारे वैज्ञानिक एवं डॉक्टर हमेशा से वायरल जनित रोगो के विषय मे चिंतित रहते हैं क्योंकि वायरस जनित रोग बहुत तेजी से संक्रामक होते हैं एवं इन पर दवाइयों का प्रभाव भी बहुत ही सीमित होता है । तथा इससे बचने का हमारे पास एकमात्र उपाय वैक्सीनेशन हैं । हमारे वरिष्ठ जन जानते हैं की उनके वक्त में भी चेचक जैसी महामारी हुई है जिससे उन्होंने अपने आत्मबल एवं व्यापक टीकाकारण से हराया था , एवं हमारी पीढ़ी नेें भी पोलियो जैसी आजीवन असक्षम बनने वाली माहामारी को देखा एव इसके समग्र उन्मूलन के लिए पल्स पोलियो अभियान चला कर इसे हरा चुके है। हम सभी ने चेचक को भी हराया हम सभी ने पोलियो को भी हराया अब हम वैक्सीनेशन से कोरोना को भी निश्चित हराएगे। लेकिन जब तक हम इस बीमारी को पूरी तरह खत्म नहीं कर देते है जब तक हमें कोरोना कि सभी गाइडलाइन का पालन करना होगा । हमें पूरा विश्वास है हम कोरोना को जरूर हराएंगे बस हमें पूरी सावधानी बरत कर शत प्रतिशत टीकाकारण सुनिश्चित करे।