किराना समान लेने गए व्यक्ति का हुआ विवाद, जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में हुई मौत – एक आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )
पिपरिया- शहर के नजदीक स्थित ग्राम बुधनी में घर से किराना दुकान समान लेने गया युवक का किराना व्यापारी से विवाद इतना बढ़ गया कि इस विवाद में युवक की जान चली गई जिसकी शिकायत मृतक के भाई ने थाने दर्ज कराई है । शिकायतकर्ता के अनुसार बताया गया कि मे ग्राम बुधनी रहता हूँ व पिपरिया मंडी में हम्माली का काम करता हूँ, आज दिनांक 20/06/2021 के दोपहर करीब 3 बजे मेरा छोटा भाई अर्जुन राय पडौस में ही राकेश तिवारी की किराना दुकान पर सामान लेने गया था जहा सामान लेने की किसी बात पर से राकेश तिवारी और अरविंद तिवारी से मेरे भाई अर्जुन राय की कहा सुनी हो गई थी जिससे वह सामान लिए बिना घर वापस आ रहा था कि जैसे ही मेरा भाई अर्जुन हमारे घर के सामने रोड पर पहुचा ही था तभी पीछे से राकेश तिवारी एव अरविंद तिवारी गालिया देते हुये आए और राकेश तिवारी तथा अरविंद तिवारी ने उसके मारपीट शुरू कर दी व सब्बल से वार कर अर्जुन राय को सिर में मार दिया, हम बचाने दौड़े तब तक राकेश तिवारी और अरविंद तिवारी जान से मारने की धमकी देते हुये वहां से भाग गए ।
मृतक के परिजन ने बताया कि यह घटना लखन प्रजापति, कमलेश प्रजापति और मेरे भाई शिवशंकर राय व मैंने देखी हैं फिर हम लोग अर्जुन को गंभीर अवस्था में सरकारी अस्पताल पिपरिया लेकर आए हैं जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है, इसके बाद परिजनों से सूचना प्राप्त हुई कि जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही अर्जुन की मौत हो गई है ।
स्टेशन रोड थाने से मिली जानकारी के अनुसार प्राथमिकी दर्ज कर उक्त घटना के संबंध में टीम को घटना स्थल रवाना किया गया है साथ ही एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है ।
मामले में अभी कार्यवाही जारी है मर्ग कायम कर मामले की विवेचना की जा रही है