पचमढ़ी की प्राकृतिक सुंदरता को और निखार रही छावनी परिषद – थर्मोप्लास्ट से बनाया जा रहा सड़क को सुंदर
पचमढ़ी – मध्यप्रदेश का एक मात्र हिल स्टेशन पचमढ़ी का सौन्द्रीयकरण स्वयं प्रकृति ने निखार रखा है इसे और भी सुंदर बनाने पचमढ़ी छावनी परिषद निरंतर अभ्यासरत रहती है ।
पिछले वर्ष शुरू हुआ सड़क निर्माण कार्य अब पूर्ण हो चुका है बारिश व जनता कर्फ्यू के कारण इसका सौंदर्यकरण न हो सका अब पुनः वार्ड पार्षद अपने अपने क्षेत्र में सड़क को सुंदर बनाने व पर्यटक को लुभाने के लिए सड़क पर थर्मो प्लास्ट करवा रहे है ।
वार्ड नम्बर 5 के पार्षद प्रशान्त सिहोते ने बताया कि सड़क को सुंदर बनाने व पर्यटक को आकर्षित करने व दुर्घटना होने की संभावना को देखते हुए सभी वार्डो ने यह कार्य जारी है ।
इसके अलावा छावनी परिषद द्वारा चिन्हित ऐसे परिवार जो कि 200 वर्गफीट या 300 वर्गफीट स्थान पर रह रहे है या जिनकी आर्थिक स्तिथि कमजोर है वहाँ 120 शौचालय निर्माण कार्यो को मंजूरी दी गई शीघ्र ही चिन्हित घरों में शौचालय कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा, सड़क, शौचालय, तालाब व शहर की साफ सफाई को लेकर छावनी परिसर निरंतर प्रयासरत है ।