ग्रामों में बिक रही है अबैध शराब – अबैध शराब की बिक्री पर नहीं लग पा रहा है अंकुश
सोहागपुर – सोहागपुर थाने के अंतर्गत ग्राम शोभापुर चौकी और इसके आसपास के करीब 5-6 गांवों में अवैध शराब का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है, इन अवैध शराब विक्रेताओं के यहां ग्राहकों को शराब अधिक दाम तक मे मिल जाती है, पर गौर करने वाली बात है कि पुलिस को उनके यहाँ तलाशी करने के बाबजूद भी कुछ नहीं मिलता है ।
नाम ना छपने की शर्त में एक व्यक्ति ने बताया कि शोभापुर में एक महिला द्वारा व अन्य कई गांवों में शराब खुलेआम बेची जा रही है इस बाबत जब पुलिस को सूचना दी गयी उस व्यक्ति के
सम्पर्कों के माध्यम से तो पुलिस ने सम्वन्धित महिला के घर तलाशी की गयी लेकिन कुछ भी नहीं मिला, वहीं बता दें उक्त महिला के घर से पहले से भी कई बार पुलिस द्वारा शराब पकड़ी गयी, कार्यवाही भी लेकिन कुछ दिनों से अब पुलिस से ज्यादा शातिर हो चुके है ये विक्रेता ।
इस सम्बंध में सोहागपुर थाना प्रभारी विक्रम रजक से बात हुई तो उन्होंने कहा कि हम कार्रवाई करवाते हैं ।
तो वहीं शोभापुर चौकी प्रभारी रमेश नागले का कहना है कि उक्त महिला के घर मे तलाशी की गयी, कुछ भी नही मिला है ।
सवाल तो बनता है
आखिर किसकी शह से चल रहा है ये अवैध शराब का कारोबार ।