प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से – जिला स्तरीय क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी से की चर्चा
( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )
होशंगाबाद – प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से मध्य प्रदेश के सभी जिलों की जिला क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी के पदाधिकारियों से चर्चा की तथा उन्होंने कोरोना की रोकथाम में क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की । मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि कोरोना नियंत्रण में आया है किंतु कोविड-19 अनुकूल व्यवहार करके हमें आने वाले समय में तीसरी लहर को रोकना है ।
मुख्यमंत्री चौहान द्वारा प्रदेश के समस्त 52 जिलों में कोरोना की वर्तमान स्थिति की समीक्षा की एवं जिला क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी के सदस्यों से चर्चा की ।
इस दौरान कलेक्ट्रेट कार्यालय होशंगाबाद के एनआईसी कक्ष में विधायक होशंगाबाद डॉ सीतासरन शर्मा, विधायक सोहागपुर विजय पाल सिंह, विधायक सिवनीमालवा प्रेम शंकर वर्मा, भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष दर्शन सिंह चौधरी, भाजपा महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती माया नारोलिया, कमिश्नर नर्मदापुरम रजनीश श्रीवास्तव, पुलिस महानिरीक्षक जे. एस. कुशवाह, पुलिस उप महानिरीक्षक जगत सिंह राजपुत, कलेक्टर होशंगाबाद धनंजय सिंह, जिला पंचायत सीईओ मनोज सरियाम सहित जिला क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप के सदस्य उपस्थित रहे ।