पिपरिया पचमढ़ी मार्ग पर सिख्खो ढावे के पास हुआ भीषण हादसा – एक की मौत दो घायल
( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )
पिपरिया – शहर से करीब 10 किलोमीटर दूर पिपरिया से पचमढ़ी मार्ग पर शनिवार रात्रि बाइक सवारों को कार ने टक्कर मार कर दुर्घटनाग्रस्त कर दिया जिससे एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई वही दो अन्य घायल है जिन्हें प्राथमिक उपचार देकर होशंगाबाद रिफर किया गया है ।
स्टेशन रोड थाने में पदस्थ उपनिरीक्षक सुरेश चौहान ने बताया कि सरदार वार्ड निवासी तीन युवक ग्राम रैय्यतवाड़ी शादी समारोह से वापस अपने घर पिपरिया आ रहे थे तभी ग्राम डोकरीखेड़ा के पास अनियंत्रित बेगनार कार के द्वारा इनको दुर्घटनाग्रस्त कर दिया गया है, कार चालक कार को लेकर फरार हो गया है जिसकी पहचान कर ली गई है कार का नंबर एमपी 04 सीए 7479 है जो कि जल्द से जल्द पुलिस की गिरफ्त में होगी ।
दुर्घटना में घायल प्रताप गौर पिता गुलाब गौर निवासी सरदार वार्ड की मौत हो गई है वही दो अन्य दीपक कैथवास व मोनू ठाकुर को डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार देकर होशंगाबाद रिफर कर दिया है, आज सुबह शव का पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सौप दिया गया वही कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश की जा रही है ।