प्री मानसून की दस्तक ने उजाड़े विस्थापित ग्राम मोहगांव के आशियाने
( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )
पिपरिया – शहर से सटे विस्थापित ग्राम मोहगांव में शुक्रवार को प्री मानसून के चलते तेज आंधी तूफान तूफान ने ग्राम में तबाही मचा दी कच्ची ईंट की दीवार छत पर तीन की चादर सब धराशाही हो गए रात भर चली बारिश में सर छिपाने को जगह तक नसीब नही हो पाई, ग्राम में बने एक दो पक्के मकानों में किसी तरह रात बिताई मगर शहर के आला अधिकारी आज खबर लिखे जाने तक ग्राम का जायजा लेने नही पहुच
पाए ।
गौरतलब हो कि पचमढ़ी से न्यायालय के आदेश के बाद प्रशासन ने दर्जनों परिवारों को विस्थापित कर पिपरिया मटकुली के बीच मोहगांव सुदूर गांव में विस्थापित कर दिया लेकिन इनकी बुनियादी सुविधाओं की तरफ प्राथमिकता से आज तक ध्यान नहीं दिया गया ।
इन परेशान परिवारों को आए आंधी तूफान और बारिश में और ज्यादा परेशान कर दिया, गरीब मजदूर परिवारों ने शासन से मिली जमीन के टुकड़ों पर अस्थाई रूप से टीन की चादर घास फूस की दीवारें खड़ी कर अपने रहने का आशियाना बनाया लेकिन प्री मानसून की दस्तक के साथ गुरुवार को चली तेज आंधी और हवा में इन गरीबों के आशियाने उजड़ गए ।