रोड का निर्माण कार्य करीब 2 वर्षों से पड़ा हुआ है अधूरा परेशानियों का सामना कर रही आम जनता – प्रशासन से लेकर जनप्रतिनिधि तक मौन
सोहागपुर – सोहागपुर विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत शोभापुर से भटगांव मदनपुर, शोभापुर से माझा एवं शोभापुर से सांखला की ओर यह मार्ग जो बन रहा है लगभग 2 वर्षों से काम पड़ा हुआ है अधूरा, कारण क्या है आखिर क्यों कंसाना ग्रुप से यह कार्य नहीं हो पा रहा
पूरा ।
अगले वर्ष जब बारिश का टाइम आया था तब शोभापुर से लगभग बहुत से गांव का संपर्क टूट गया था जैसे भटगांव, माझा, सांखला, हजेरा, भानपुर, मदनपुर, सेकाखेड़ी ऐसे बहुत से गांव का संपर्क टूटने जैसा हो गया था अगले वर्ष बारिश में अनेकों हादसों का भी सामना करना पढ़ा था क्योंकि पानी के कारण जो मिट्टी रोड पर ठेकेदार कंसाना ग्रुप द्वारा डाली गई थी वह सारे मार्ग पर एक फिसल पट्टी बन गई थी जिससे बहुत से वाहन सड़क पर फिसल जाते थे और दुर्घटना का रूप ले लेते थे इस वर्ष भी कुछ ऐसा ही प्रतीत हो रहा है साथ ही कई दुर्घटनाएं भी घट चुकी है ।
कंसाना ग्रुप के कुछ आला व्यक्तियों से जब पूछा गया तो मालूम पड़ता है कि प्रशासन द्वारा अभी उनके चेक पास नहीं हुए जिसके कारण काम की रफ्तार धीमी है शायद इस वर्ष भी फिसल पट्टीओं का सामना करना पड़ेगा आम जनता को ।
इनका कहना है
अभी काम बंद था लेवर नहीं मिल रहे है एक दो दिन में काम हो जाएगा जिससे आवागमन में परेशानी नहीं होगी, ओर दिसंबर तक रोड का काम पूरा कर देगे ।
जयप्रकाश कंसाना ग्रुप