
शादी में नहीं बुलाए जाने से गुस्साए आरोपी ने फरियादी युवक के साथ गाली गलोच मारपीट कर हाथ की अंगुलियों को दाँतों से काटा
पिपरिया- पिपरिया मंगलवारा पुलिस थाने में दिनांक 20/6/2020 शनिवार को एक अनोखा मामला सामने आया है जिसमे शादी में नही बुलाने से नाराज आरोपी युवक ने फरियादी युवक को गंदी गंदी गालियाँ देते हुए मारपीट कर उसके हाथ की अंगुलियों को अपने दाँतों से काट लिया ।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के आधार पर ज्ञात हुआ कि- ग्राम गढ़ाघाट मे रहने वाले फरियादी युवक जागेश्वर अहिरवार पिता छोटेलाल उम्र 35 वर्ष ने शनिवार को मंगलवारा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई कि जब वह उसके घर के सामने खडा था तभी ग्राम में रहने वाला युवक
कमलेश पिता श्री कृष्ण अहिरवार आया और गुस्से में गंदी गंदी गालियां दे मारपीट की वह इतने तक ही सीमित नहीं रहा उसने गुस्से से तिलमिलाते हुए मेरे हाथ को अपने मुंह में भरते हुए काट लिया जिससे मेरी उंगलियों में चोट आई है।
साथ ही फरियादी ने इस लडाई का कारण स्पष्ट करते हुए पुलिस को बताया कि उसके द्वारा इस आरोपी युवक को शादी में नही बुलाया जाना था ।
मंगलवारा थाना पुलिस ने फरियादी युवक की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ थाने में अपराध क्रमांक 206/20 के तहत 294,323,324 विभिन्न धाराओं में अपराध दर्ज किया है।