
पीएम आवास योजना में बरती गई लापरवाहियों के संदर्भ में कांग्रेसजनों ने ज्ञापन सौंपा
पिपरिया- कांग्रेसी जनों ने पीएम आवास योजना में बरती गई लापरवाहियों पर सवालिया निशान खड़े करते हुए सोमवार को तहसील पहुंच अनुविभागीय अधिकारी मदन सिंह रघुवंशी को पीसीसी मध्यप्रदेश के नाम ज्ञापन सौंपा।
इस ज्ञापन के माध्यम से प्रेषित किया गया कि- विगत समय में लोगों को जो पीएम आवास का वितरण हुआ है उसमें भारी अनियमितताएं बरती गई है कई अपात्र लोगों को इस योजना का लाभ पहुंचाने की बात भी कही वही जो पात्र हितग्राही है उनको पीएम आवास योजना से वंचित रखा जा रहा है, पिपरिया के लोहिया वार्ड में स्वीकृत पीएम आवास योजनाओं में नियम कायदों को ताक में रखकर अपात्र लोगों को इस योजना का लाभ पहुंचाने का भी आरोप लगाया गया है
शासन प्रशासन से इन योजनाओं में की गई निश्चित समय सीमा में अनियमितताओं की जांच करा दोषियों के खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई के लिए निवेदन किया गया है।
ज्ञापन सौंपने वालों में पार्षद हरीश बेमन, धर्मेंद्र सिंह नागवंशी एडवोकेट, माधव सिंह रघुवंशी, नीरज सोनी, वाहिद हुसैन, मयूर सोनी, गजेंद्र पटेल के साथ और भी अन्य कांग्रेसी जन उपस्थित रहे।