सीमेंट रोड स्तिथ रॉयल लाज को लेकर स्थानीय निवासियों का फूटा गुस्सा – संदिग्ध गतिविधियों पर स्थानीय निवासियों ने पुलिस की कार्यवाही पर उठाए सवाल
( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )
पिपरिया – शुक्रवार दोपहर सीमेंट रोड पर स्थानीय लोगो द्वारा रॉयल लाज संचालक के खिलाफ गुस्सा फूट गया लगातार शिकायत करने व बार बार संगदिग्ध अवस्था मे कपल पकड़े जाने के बाबजूद भी लॉज संचालक के खिलाफ कार्यवाही न होने से स्थानीय जनता काफी परेशान है ।
शुक्रवार को एक युवक व एक नाबालिग लड़की को लॉज ने देख दुर्गा समिति का गुस्सा आपे से बाहर हो गया तुरन्त पुलिस को सूचना दी और संदिग्ध को पुलिस के सुपुर्द किया गया ।
इस मामले में थाना प्रभारी अजय तिवारी का कहना है कि युवक सागर निवासी है जो कि भोपाल से तेंदूखेड़ा जा रहा था रात्रि अधिक हो जाने से वह लॉज में रुक गया लड़की उसकी रिस्तेदार है जो सुबह उसे घर ले जाने आई हुई थी लड़की के परिजनों ने भी यही बात पुलिस को बताई है दोनो के बयान लेकर उन्हें घर रवाना कर कर दिया गया है, वही लॉज की गतिविधियों को लेकर रजिस्टर व अन्य जरूरी कागजात जप्त कर लिए गए है जिसकी जांच अभी जारी है ।
वही लॉज को लेकर स्थानीय निवासियों में रोष व्याप्त है पिछले कई दिनों से लॉज में कई प्रकार की असंवैधानिक गतिविधियों को देखा जा रहा है, जिसकी सूचना पुलिस प्रशासन को लगातार दी जाकर कार्यवाही करवाई जा रही है परंतु अभी तक उक्त लॉज को बंद नही किया गया स्थानीय निवासियों का कहना है ही अगर प्रशासन द्वारा शीघ्र ही लॉज को बंद नही करवाया गया तो उन्हें ही कोई ठोस कदम उठाने होंगे जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन व प्रशासन की होगी ।