पचमढ़ी को दीनदयाल अन्त्योदय योजना अन्तर्गत शामिल किये जाने को लेकर नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग को विधायक ने लिखा पत्र
( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )
पिपरिया – क्षेत्रीय विधायक ठाकुरदास नागवंशी ने प्रदेश का एक मात्र हिल स्टेशन पचमढ़ी को दीनदयाल अन्त्योदय योजना अन्तर्गत शामिल किये जाने को लेकर नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग मंत्री भूपेंद्र सिंह को पत्र के माध्यम से अवगत कराया है कि डे-एन.यू.एल.एम. योजना म.प्र. के सभी नगरीय निकायों में संचालित की जा रही हैं जो भारत सरकार एवं राज्य सरकार की एक महत्वपूर्ण योजना हैं साथ ही आत्मनिर्भर म.प्र. से भी जुड़ी हुयी हैं ।
वर्तमान में प्रदेश की राज्यपाल महोदया के पचमढ़ी प्रवास के दौरान निर्देशित किया गया है कि पचमढ़ी क्षेत्र की महिलाओं को स्व-सहायता समूह से जोड़कर आत्मनिर्भर बनाया जाये, परन्तु वर्तमान में पचमढ़ी निकाय दीनदयाल अन्त्योदया योजना राष्ट्रीय शहरी अजीविका मिशन से संलग्न नहीं हैं ।
विधायक ठाकुरदास नागवंशी ने निवेदन किया की पचमढ़ी निकाय को दीनदयाल अंत्योदया योजना राष्ट्रीय शहरी अजीविका मिशन से शीघ्र ही जोड़ने की कृपा करें ताकि इस क्षेत्र की महिलाओं को अपने गृह निकाय में ही जीविका उपार्जन हेतु रोजगार प्राप्त हो सकें, जिसका लाभ स्थानीय जनता को को प्राप्त हो ।