शिक्षा विभाग पर उठे सवाल – प्रारंभिक कक्षा वाले नियम पर तत्काल रोक लगाने की मांग को लेकर प्रमुख सचिव सहित, आयोग को लिखा पत्र
( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )
इटारसी – पूर्व की तरह इस वर्ष भी नर्सरी से दूसरी कक्षा तक के बच्चों का एडमिशन प्रक्रिया चालू करने की जिलाध्यक्ष दशरथ चौधरी ने की मांग ।
अभिभावक कल्याण संघ के जिलाध्यक्ष दशरथ चौधरी बताया है कि प्रारंभिक कक्षा वाले नियम पर रोक लगाने गरीब कमजोर वर्ग के इन बच्चों को पूर्व की तरह ही इस वर्ष भी आरटीई निशुल्क शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत कक्षा नर्सरी, कक्षा केजी वन, कक्षा केजी टू, कक्षा पहली, दूसरी तक अशासकीय स्कूलों मैं प्रवेश देने की मांग की है, ईमेल व्हाट्सएप स्पीड पोस्ट के माध्यम से पत्र लिखा गया ।
चौधरी ने शिक्षा विभाग को पत्र लिख कहा हमें विश्वासत सूत्रों से ज्ञात हुआ है कि सत्र 2021-22 मैं राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल के द्वारा प्रारंभिक कक्षा में प्रवेश दिया जा रहा है जो कि अनुचित है विगत वर्षों में भी इन गरीब कमजोर परिवार वर्ग के बच्चों के प्रवेश की व्यवस्था नहीं हो पाई है ।
शिक्षा विभाग द्वारा गरीब कमजोर वर्ग के इन बच्चों का हनन कर रहा है
आयुक्त राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल/आयुक्त लोक शिक्षण संचनालय भोपाल के द्वारा इन गरीब कमजोर परिवार वर्ग के बच्चों के निशुल्क शिक्षा का अधिकार अधिनियम का हनन किया गया है ।
प्रारंभिक कक्षा वाले नियम पर तत्काल रोक लगाने बाल आयोग, मानव अधिकार आयोग को लिखा है पत्र
पूर्व की तरह इस वर्ष भी नर्सरी से दूसरी कक्षा तक के इन गरीब कमजोर परिवार वर्ग के बच्चों का एडमिशन प्रक्रिया चालू करने की मांग की है ।
गरीब कमजोर परिवार वर्ग के इन बच्चों को मिलना चाहिए शिक्षा का अधिकार योजना का लाभ
कक्षा नर्सरी, कक्षा केजी वन, कक्षा केजी टू, कक्षा पहली, कक्षा दुसरी तक अशासकीय स्कूलों मैं प्रवेश हो सके इस नियम को पूर्व की तरह मध्यप्रदेश मै लागू किया जाए ।
कोरोना -19 महामारी से पिछले 2 बर्षों से नहीं मिला शिक्षा का लाभ मध्य प्रदेश मे इन गरीब कमजोर परिवार वर्ग के बच्चों का निशुल्क शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत अशासकीय स्कूलों मे एडमिशन नही होने से कई गरीब कमजोर परिवार वर्ग के बच्चों भारत सरकार की इस निशुल्क शिक्षा का अधिकार अधिनियम आरटीई योजना से वंचित हो गए है ।
अभिभावक कल्याण संघ जिलाध्यक्ष दशरथ चौधरी ने प्रमुख सचिव , बाल आयोग, मानव अधिकार आयोग, राज्य शिक्षा केन्द्र, शिक्षा संचनालय भोपाल से मांग की है कि कक्षा नर्सरी से लेकर कक्षा दूसरी तक के बच्चों का पूर्व की तरह इस वर्ष भी एडमिशन प्रक्रिया चालू की जाए और प्रारंभिक कक्षा वाले नियम पर रोक लगाने की मांग करते है, अगर आपके द्वारा इन गरीब कमजोर परिवार वर्ग के बच्चों के हित में निर्णय नहीं लिया जाता है तो अभिभावक कल्याण संघ पूरे मध्यप्रदेश में आप के इस गलत नियम का घोर विरोध करेगा जिसकी समस्त जवाबदारी जिम्मेदारी शासन प्रशासन व सरकार की होगी ।