आरएनए स्कूल और जनपद पंचायत में होगा वैक्सीनेशन – जगह पर ही होगा पंजीयन
( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )
पिपरिया – कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने और वैक्सीनेशन का लक्ष्य पूरा करने अब प्रशासन तेजी से कार्य कर बढ़ रहा है शत प्रतिशत वैक्सीनेशन हो इसके लिए अब उम्र की कैटेगरी को शिथिल कर दिया गया, वही वैक्सीन का अधिक स्टॉक भी टीकाकरण केंद्रों पर उपलब्ध कराया जा रहा है।
पिपरिया एसडीएम नितिन टाले ने जनता से अपील कि है कि दोनों केंद्रों पर पहुंच वैक्सीन अवश्य लगवाएं ताकि संक्रमण को पूरी तरह समाप्त किया जा सके ।
मुख्य नगरपालिका अधिकारी विनोद कुमार प्रजापति ने बताया 3 जून को आरएनए स्कूल के अलावा जनपद पंचायत पिपरिया मे भी वैक्सीन लगेगी, 18 वर्ष आयु से अधिकतम सभी आयु वर्ग के नागरिकों को टीकाकरण सेंटरों पर टीके की सुविधा मिलेगी, आयु वर्ग का कोई बंधन नहीं रहेगा, नागरिक अपना आधार कार्ड पहचान पत्र लेकर टीकाकरण सेंटरों पर पहुंचे 3 जून 2021 को आर एन ए स्कूल में कुल 600 कोविड- 19 के टीके लगाए जाएंगे ।
इसी तरह जनपद कार्यालय पिपरिया में भी एक टीकाकरण केंद्र बनाया गया है वहां पर 300 लोगों को टीके लगाए जाएंगे, 3 जून के टीकाकरण कार्यक्रम हेतु एक बदलाव यह किया गया है कि 45 प्लस अर्थात 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के टीकाकरण की अलग से कोई कैटेगरी नहीं बनाई गई है सिर्फ 18 प्लस यानी 18 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों की ही कैटेगरी बनाई गई है, अतः 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी व्यक्ति चाहे उनकी उम्र 45 वर्ष से भी अधिक हो या 60 वर्ष से अधिक हो सभी व्यक्ति टीकाकरण केंद्र में जाकर टीके लगवा सकते हैं बस उनकी उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए ।
टीके हेतु रजिस्ट्रेशन तत्काल टीकाकरण केंद्र पर ही कराया जाएगा अतः सभी से विनम्र अनुरोध है, अपील है कि आरएनए स्कूल पिपरिया एवं जनपद पंचायत कार्यालय पिपरिया में टीकाकरण करावें एवं सुरक्षित रहें ।