पुरोहित गार्डन के सामने युवक पर किया रॉड से हमला- स्टेशन रोड थाने में हुआ मामला दर्ज
( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )
पिपरिया- स्टेशन रोड थाना पिपरिया से मिली जानकारी के अनुसार तहसील कॉलोनी पुरोहित गार्डन के पास युवकों ने मिलकर एक युवक पर रॉड से हमला कर दिया जिससे युवक के सिर पर गंभीर चोट आई है ।
शासकीय अस्पताल में उपचार के दौरान फरियादी हबीब हुसैन पिता सिकन्दर अली ने पुलिस को बताया कि पुरोहित गार्डन के पास मंगलवार रात्रि अचानक आकाश रघुवंशी व मयंक तिवारी एवं इनके साथियों ने मुझ पर रॉड से हमला कर दिया जिससे सर पर चौट आई है ।
स्टेशन रोड थाना प्रभारी निकिता विल्सन ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ 294, 323, 506, 34 भारतीय दंड विधान के अंतर्गत मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही हैं ।