संक्रमित बीमारी को मात देकर बापस अस्पताल लौटे बीएमओ डा. अग्रवाल
( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )
पिपरिया – शहर की जनता के दिलो में राज करने वाले शहर के प्रतिष्ठित डॉक्टर अरविंद अग्रवाल कोरोना महामारी जैसी गंभीर बीमारी को मात देकर वापस ड्यूटी पर लौट आये है ।
डॉक्टर अग्रवाल की वापसी पर अस्पताल स्टाफ ने उनका गर्म जोशी से स्वागत किया सारा स्टाफ उन्हें देख प्रफुल्लित हो उठा शहर की जनता को जब पता चला कि डॉक्टर साहब ने पुनः पदभार ग्रहण कर लिया है तो उन्हें बधाई देने का तांता लग गया ।
गौरतलब है की ये शहर के वो डॉक्टर है जो बिना किसी लालच के कोरोना काल मे भी जनता को लगातार उपचार देते रहे इसी बीच ये कोरोना संक्रमित हो गए थे संक्रमित होने के बाबजूद भी लगातार स्टाफ के संपर्क में रहे एवं मरीजो को मोबाइल के जरिये उपचार देते रहे, आज पूर्ण रूप से स्वस्थ होने के बाद अस्पताल में पदभार ग्रहण किया जिनका सभी ने फूल मालाओं से स्वागत कर लम्बी उम्र की दुआएं मांगी ।