देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दो वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने पर भाजपा ने शासकीय अस्पताल पहुँच फलों का वितरण कर वृक्षारोपण किया
( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )
पिपरिया – भारत सरकार के सफलतम लगातार साथ वर्ष पूर्ण होने पर पिपरिया भाजपा द्वारा कई कार्यक्रमो का आयोजन किया गया ।
इसी तरम्यतय में आज भाजपा विधायक ठाकुरदास नागवंशी जिला अध्यक्ष माधवदास अग्रवाल, नगर मंडल अध्यक्ष बलराम ठाकुर, भाजपा नेता मनोज पाल व अन्य भाजपा कार्यकर्ताओ ने शासकीय अस्पताल पहुँच मरीजो को फल व मास्क का वितरण किया, साथ ही अस्पताल परिसर में प्रकृति संरक्षण को लेकर पौधारोपण का कार्यक्रम भी आयोजित किया ।
साथ ही ग्राम रिछेडॉ में ग्रामीण मंडल प्रभारी संजू पुरविया ने मास्क वितरित किये इसी बीच मोदी सरकार के सफलतम 2 वर्ष पूर्ण होने पर सांसद राव उदय प्रताप सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष माधवदास अग्रवाल, विधायक ठाकुरदास नागवंशी, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष प्रांशु राने, खापरखेड़ा मंडल अध्यक्ष राजा भैया पटेल के मार्गदर्शन में “सेवा ही संगठन” कार्यक्रम के अंतर्गत 27 पंचायतों में कार्यक्रम आयोजित हुए । आज इसी क्रम में ग्राम रामपुर में पत्रक, मास्क, सैनिटाइजर वितरण किया गया, इसके साथ ही ग्राम के सभी वार्ड में सैनेटाइजेशन किया गया ।
इस अवसर पर युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष सांसद प्रतिनिधि गुलाब सिंह बैंकर, सुंदरलाल रघुवंशी, राघवेंद्र रघुवंशी, नीरज विश्वकर्मा सुरेश रघुवंशी, सतीश रघुवंशी, प्रताप कुशवाहा, दामोदर अहिरवार
सहित अन्य पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।