गेंहू के उत्पादन, उत्पादकता एवं उपार्जन में नर्मदापुरम संभाग प्रदेश में अव्वल
( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )
होशंगाबाद – कोरोना संक्रमण काल के संकट के बीच नर्मदापुरम संभाग ने कृषि क्षेत्र में एक नई इबारत लिख दी है ।
इस रबी सीजन में नर्मदापुरम संभाग गेंहू के उत्पादन, उत्पादकता एवं उपार्जन में प्रदेश में सिरमौर बना है ।
उल्लेखनीय है कि संभाग के तीनों जिले होशंगाबाद, हरदा एवं बैतूल में लगभग 6.969 लाख हेक्टर क्षेत्र में गेंहूँ फसल की खेती की गई है, जिससे रिकॉर्ड 45 क्विंटल प्रति हेक्टर के हिसाब से उत्पादन प्राप्त किया गया है ।5 अप्रैल से प्रारंभ समर्थन मूल्य पर गेंहूँ खरीदी के कार्य में अभी तक लगभग 133432 किसानो से 13.336 लाख मैट्रिक टन गेंहू खरीदा जा चुका है , जिसकी राशि 2632.62 करोड़ है, जो संभाग में अभी तक पूर्व वर्षों के गेंहूँ उपार्जन का सर्वाधिक है एवं प्रदेश की कुल उपार्जन का लगभग 15 प्रतिशत है जो कि एक रिकार्ड है, संभाग में गेंहूँ के क्षेत्रफल उत्पादन, उत्पादकता एवं उपार्जन में प्रदेश में अग्रणी बना है ।
कमिश्नर नर्मदापुरम रजनीश श्रीवास्तव के दिशा निर्देशन में संभाग में समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी कार्य का सफल क्रियान्वयन किया गया है, तीनो जिले में न केवल खरीदी के लिए निर्धारित सभी केन्द्रों पर किसानों की सुविधाओं के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए है बल्कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए भी पूरी सजगता, सतर्कता और सुरक्षा बरती गई ।
ज्ञातत्व है कि संभाग का होशंगाबाद जिला गेहूं खरीदी कार्य में पूरे मध्यप्रदेश में अव्वल रहा हैं ।
कलेक्टर होशंगाबाद धनंजय सिंह के नेतृत्व में जिले में किसानों से सुव्यवस्थित रुप से गेहूं खरीदी की गई, जिले में 75780 किसानों से 854013 मीट्रिक टन खरीदी की गई हैं ।
संयुक्त संचालक कृषि जितेंद्र सिंह ने बताया कि संभाग में लगातार गेंहूँ के रिकार्ड उत्पादन एवं उचित मूल्य पर विक्रय के कारण संभाग में होशंगाबाद जिले को लगातार 03 वर्षो से कृषि के क्षेत्र में देश का सर्वश्रेष्ठ कृषि पुरूस्कार “कृषि कर्मण अवार्ड” जिले के कृषको को प्राप्त हुआ है ।