मामूली विवाद पर युवक की चाकू घोपकर की हत्या- पिपरिया क्षेत्र में लगातार बढ़ रहा है क्राइम का ग्राफ
( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )
पिपरिया – शहर के सटे ग्राम हथवास में अपने दोस्तों का इंतजार कर रहे युवक की देर रात मामूली विवाद पर दो युवकों ने मिलकर हत्या कर दी ।
वहीं देखा जाए तो पिपरिया में लगातार बढ़ रहे क्राइम के ग्राफ को झुठला भी नहीं सकते, आजकल शहर में चोरी, लड़ाई, मारपीट, हत्या की वारदाते आम बाते ही गई है, पुलिस प्रयास कर भी रही हैं कि क्राइम ना हो लेकिन क्राइम रुकने का नाम नहीं ले रहा है लगातार बढ़ रहे हैं आंकड़े ।
मंगलवार थाना प्रभारी अजय तिवारी के अनुसार सीताराम मंदिर के पास मृतक शैलेंद्र कुशवाह उम्र 20 साल आम के पेड़ के नीचे बैठ कर अपने दोस्त अमन साहू का इंतजार कर रहा था तभी वंहा शुभम पुर्विया उम्र 21 साल एवं अज्जु अजय पुर्विया उम्र 21 साल वहा आए और पूछने लगे यहां क्यों बैठा है, इस बात को लेकर शैलेन्द्र ने विरोध किया जिस पर मौक़े पर लड़ाई शुरू हो गई और शुभम ने अपने पास रखा चाकू निकाल कर शैलेंद्र कुशवाह के सीने में घोंप दिया, उक्त मामले में शैलेंद्र की मौत अस्पताल ले जाते समय हो गई है ।
मामले में पुलिस ने अलग अलग टीम बना कर आरोपियों की गिरफ़्तारी के प्रयास तेज कर दिए है ।