ग्राम सांडिया के सीताराम घाट पर नहाने गए युवक की डूबने से हुई मौत
पंकज पाल जिला ब्यूरो
पिपरिया- ग्राम सांडिया के सीताराम घाट पर नर्मदा नदी में नहाने गए युवक की डूबने से मौत हो गई है, मौत की खबर सांडिया चौकी प्रभारी प्रकाश राजपूत को दी गई पुलिस मौके स्थल पर मौजूद पुलिस ने बताया युवक की पहचान धर्मेंद्र पिता प्रेम शंकर तिनगुनिया ग्राम खापड़खेड़ा निवासी के रुप में की गई है
युवक दोस्तो के साथ नर्मदा स्नान करने सांडिया गया हुआ था नहाते समय डूबने से युवक की मौत हो गई परिजनों को सूचना दे दी गई है युवक के शव को शासकीय अस्पताल पोस्ट मॉडम हेतु पहुचाया गया है। साथ ही मर्ग कायम कर मामले की विवेचना की जा रही है