अज्ञात वाहन ने मारी युवक को टक्कर – युवक हुआ घायल
शोभापुर – शोभापुर के पास ग्राम भटगाव निवासी युवक संतोष पाल मोटर साइकिल से शोभापुर से वापिस अपने घर ग्राम भटगाव रात करीब 11 बजे के आसपास जा रहा था, तभी किसी अज्ञात वाहन ने युवक को टक्कर मार दी जिससे युवक के सिर, हाथ ओर पैरो में गंभीर चोटे आई ।
युवक संतोष को परिजनों ओर दोस्तो द्वारा दुबे क्लीनिक में इलाज के लिए लेे जाया गया ।