सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बीएमओ ने फहराया तिरंगा
रिपोर्टर,सुमित महतकर आमला
आमला। राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस पर सिविल अस्पताल में मुख्य चिकित्सक डॉ अशोक नरवरे ने राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस पर तिरंगे झंडे को सलामी देकर तिरंगा फहराया इस मौके पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में देशभक्ति गीतों का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया था जिसमे
बीएमओ अशोक नरवरे ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत किए जिसमे स्टाफ के सभी डॉक्टर्स और नर्सों ने भी एक से बढ़कर एक गीत प्रस्तुत किए तथा राजू मानकर द्वारा भी फिल्मी गीत गाए गए । साथ ही नगर के ऑर्केस्ट्रा ग्रुप के कलाकार सुमित महतकर ने भी गीतों से समां बांधा इस अवसर पर डॉ दिनेश सोनी, सुपरवाइजर सुभाष गुजरकर, डांगे (बिईई) अकाउंटेंट परसराम कापसे,रजनीश उइके, राजू मानकर,सीताराम, वास्कले राजू झोड़ एवम नर्स किसनी खातरकर,प्रमिला खामी,निशा मोहबे,नीतू डोंगरे, पूर्णिमा रजक सहित अन्य स्टाफ के कर्मचारी उपस्थित रहे