नरसिंहपुर जिले की चारो विधानसभा में भाजपा की हार का कारण बन सकते हैं भाजपा जिलाध्यक्ष अभिलाष मिश्रा
विगत दिनों नरसिहपुर जिले के चर्चित बरमान मेले में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मकर संक्रांति पर एक ऐतिहासिक मेला नर्मदा तट बरमान में लगता है वहीं पक्ष विपक्ष भाजपा कांग्रेस के दो आमने-सामने पंडाल लगते हैं उसी पंडाल में दोनों दलों के नेता अपनी अपनी पार्टी की जनहितैषी योजनाओं व क्षेत्र में किये विकासो पर अपनी बात रखते हैं
परन्तु कांग्रेस पार्टी ने भाजपा से क्षेत्रिय मुद्दों पर अनेकों आरोप तथ्यात्मक लगाते सट्टा, जुआं, अवैध शराब अवैध रेत खनन माफिया हर सरकारी विभागों में भष्टाचार गुणवत्ता हीन कार्य ऐसे अनेकों आरोप लगाते परन्तु पक्ष याने सत्ता पक्ष द्वारा राष्ट्रीय मुद्दों चीन, पाकिस्तान, 307, कोरोना वेक्सीन, हिन्दू, मुस्लिम पर ही भाजपा लगी रही की तब ही भाजपा जिलाध्यक्ष अभिलाष मिश्रा के बोलने का समय आते ही भाजपा जिलाध्यक्ष अभिलाष मिश्रा बौखलाहट या कहे भाजपा नरसिंहपुर मे जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में ही जुआं सट्टा रेत शराब माफियाओं को बढ़ावा दे रही उन सभी कांग्रेस के आरोपों से बौखलाई में चांवरपाठा जनपद पंचायत के आदिवासी अध्यक्ष शोभरन ठाकुर पर सीधे अपशब्दों का प्रयोग करते दिखे जिससे कांग्रेस ने आदिवासियों के प्रति अमर्यादित टिप्पणी पर विरोध दर्ज कर भाजपा पर आरोप लगाया की भाजपा नरसिंहपुर जिले सभी असामाजिक गतिविधियों में सम्मिलित है और भाजपा के जिलाध्यक्ष मिश्रा आदिवासी जनपद अध्यक्ष शोभरन ठाकुर पर अपशब्दों के कारण कांग्रेस ने बीच कार्यक्रम को आदिवासी समाज को अभद्र भाषा शैली का उपयोग पर विरोध दर्ज किया व कार्यक्रम से वाक आउट किया… विधायक संजय शर्मा ने व सभी कांग्रेस पार्टी के नेताओं जिलाध्यक्ष मैथलीशरण शरण तिवारी, लाखन सिंह पटैल, संगठन मंत्री संदीप पटैल, दीवान शैलेन्द्र सिंह, प्रदीप रधुवंशी, आयुष रधुवंशी, सहित कांग्रेस के सभी नेताओ ने मीडिया से कहा की ये आदिवासी समाज का अपमान है जो कांग्रेस पार्टी सहन नहीं करेगी भाजपा के जिलाध्यक्ष अभिलाष मिश्रा से माफी मांगने…