विधायक सीताशरण शर्मा की अध्यक्षता में – ब्लॉक स्तरीय क्राइसेस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक हुई आयोजित
( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )
होशंगाबाद – कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम हेतु मंगलवार को विधायक होशंगाबाद डॉ सीतासरन शर्मा की अध्यक्षता में एसडीएम कार्यालय होशंगाबाद के रेवा सभाकक्ष में ब्लॉक स्तरीय क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक आयोजित की गई। बैठक में कोविड-19 से सुरक्षा हेतु विभिन्न बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की गई ।
बैठक में विधायक डॉ शर्मा ने होशंगाबाद में कोविड की स्थिति एवं व्यवस्थाओं के संबंध में विस्तार से समीक्षा की एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।
विधायक डॉ शर्मा ने कहा कि होशंगाबाद को 31 मई तक कोरोना मुक्त करने के लिए किल कोरोना – 4 अभियान का प्रभावी संचालन किया जाए, सर्दी, खांसी एवं बुखार के मरीजों को चिन्हित कर तुरंत उन्हें मेडिकल किट उपलब्ध कराई जाए, सैनिटाईजेशन कार्य सतत जारी रहे अभियान के रूप में वैक्सीनेशन कार्य किया जाए ।
बैठक में एसडीएम होशंगाबाद फरहीन खान द्वारा कोविड नियंत्रण हेतु किए गए उपायों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई ।
ब्लॉक स्तरीय क्राइसेस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक में पीयूष शर्मा, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व होशंगाबाद फरहीन खान, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद होशंगाबाद वंदना शर्मा, होशंगाबाद ग्रामीण मंडल अध्यक्ष राहुल सिंह सोलंकी, भूपेंद्र चौकसे, सुनील चौधरी एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे ।