पिपरिया पासा टीम ने 90 किलोमीटर दूर जंगल के अंदर रहवासी क्षेत्र पहुँचकर किया जरूरतमंदो को राशन वितरित
( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )
पिपरिया- पिपरिया ऑल स्टूडेंड एसोसिएशन (पासा) टीम लगातार अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर जरूरतमंदो को भोजन, चाय, नास्ता, शरबत आदि का वितरण कर जन सहयोग कर रही है । पिछले कोरोना काल से पासा टीम के संचालक हर्षित शर्मा अकेले ही अपनी टीम के साथ जरूरतमंदो की सेवा में लगे हुए है, उन्होंने शहर की एक गरीब बस्ती का ध्यान जनप्रतिनिधि व प्रशासनिक अधिकारियों के तरफ आकर्षित किया जहाँ कभी कोई उनका हाल पूछने तक नही पहुचा था आज उस बस्ती के लगभग सभी लोगो के राशन कार्ड बन चुके है और समय समय पर उन लोगो के बीच पहुँच पासा टीम उनकी पढ़ाई से लेकर अन्य खर्चे तक का वहन कर रही है, आज पासा टीम शहर के साथ साथ ग्रामीण अंचल में भी पहुँच जरूरतमंद लोगों को जरूरी सामान उपलब्ध करा रही है ।
इसी तरम्यतय में पासा टीम से कुछ और युवा जुड़े जो अब एक मानवता की मिसाल बने हुए है हर्षित शर्मा ने बताया कि शहर की सेवा करते हुए हमें ध्यान आया की उन लोगो का क्या जो शहर से बहुत दूर जंगलो में बसे हुए है जिनकी जीविका का साधन मात्र और मात्र दिहाड़ी मजदूरी है जो मीलो दूर मजदूरी करने आते है अब जब कोरोना काल मे परिवहन बन्द है वो अपनी जीविका कैसे चला रहे होंगे, इसी बात को लेकर आज हमारी टीम पिपरिया शहर से 90 किलोमीटर दूर जंगली ग्रामीण इलाके में पहुँचे जहाँ जरूरत मंदो को राशन वितरित किया ।
इस दौरान पासा टीम से सह संस्थापक हरीश गोस्वामी, आदित्य दुबे, हनी छाबड़ा, श्रवण ठाकुर, सनी सिंह, शशांक राज, रिंकू पटेल के साथ समाजसेवी मनोज नागोत्रा एवं बलराम दाहिया भी मौजूद रहे ।