शोभापुर भाजपा ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के विरुध्द गलत बयानों को लेकर थाने में शिकायती पत्र आवेदन दिया

सोहागपुर।  शोभापुर भाजपा ने चौकी थाना पहुँच पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ के विरुद्ध भ्रामक बयान को लेकर शिकायती पत्र दिया है जिसमे बताया गया है कि मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ ने कोरोना महामारी के दौरान पत्रकार वार्ता एवं अपने बयानों के माध्यम से ना केवल भारत का अपमान किया हैं बल्कि गलत आंकडों और सूचनाओं के द्वारा रोगियों, उनके परिजनों एवं जनता में दहशत फैलाने का कृत्य किया हैं। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा वर्चुअल पत्रकारवार्ता और इसके बाद 22 मई को उज्जैन में समाचार पत्र ऐजेंसियों को दिये गये बयानों में लगातार यह बात उजागर हुई है, कि उन्होनें बिना किसी प्रमाण के कोरोना के “इंडियन वैरिएन्ट” कहकर देश दुनिया में भारत का अपमान किया और विदेश में रह रहे भारतवंशियों की सुरक्षा और सम्मान को चुनौती खड़ी की। वहीं सरकार लाखों लोगों की मौत का आंकड़ा छुपा रहीं हैं, कहकर लोगों में दहशत फैला रहें है। अपनी पार्टी की वर्चुअल मींटिंग में वे अपने ही नेताओं से आग लगाने का मौका बताकर, उकसा कर जनता को भड़काने का कृत्य कर रहे हैं।

कांग्रेस अध्यक्ष आदतन इस प्रकार के अपराध करने के आरोपित रहें हैं। देश पर आपातकाल लगाकर जनता को प्रताड़ित करने वाले गिरोह के कमलनाथ हिस्सा रहें है। 1984 के सामूहिक सिक्ख नरसंहार के आरोपी भी कमलनाथ है।

, कोरोना महामारी के दौरान समाज और सरकार ने मिलकर मुकाबला किया है। प्रशासन, पुलिस और जागरूक नागरिकों ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। वहीं दूसरी ओर, कांग्रेस नेता कमलनाथ द्वारा किये गये इस प्रकार के गैर कानूनी, अनैतिक और समाज में अराजकता फैलाने का अक्षम्य कृत्य किया हैं। इस थाना अंतर्गत निवासरत जनता पर उनके बयानों व कृत्यों का दुष्प्रभाव पड़ने की आशंका है। अतएव कमलनाथ के कृत्यों पर विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर सख्त कानूनी कार्यवाही की जावे, ताकि कानून का राज और समाज की संवेदनशीलता, सुरक्षा व सम्मान कायम रहें ।

जवाब जरूर दे 

आपके शहर में विकास की गति है

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129