पिपरिया के राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के समस्त संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी अपनी लंबित मांगों को लेकर आज से हड़ताल पर
( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )
पिपरिया- राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के समस्त संविदा स्वास्थ्य अधिकारी व कर्मचारी अपनी लंबित मांगों को लेकर आज से हड़ताल पर रहेंगे ।
इस बाबत हेतु सभी ने पिपरिया तहसील कार्यालय पहुँचअनुविभागीय अधिकरी नितिन टाले के नाम नायाब तहसीलदार नवल किशोर कटारे को ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया है ।
जिसके माध्यम से बताया गया है कि एन. एच. एम. में विगत 20 वर्षों से संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी कार्यरत है तथा अनेक विपरीत परिस्थतियों के बावजूद भी निरन्तर अपनी सेवाएं दे रहे है, शासन से हम कर्मचारी अपनी मांगो को लेकर अनेक बार ज्ञापन सौंपे जा चुके किन्तु जून 2018 की नीति अभी तक संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों हेतु लागू नहीं की गई ।
ज्ञापन के साथ संलग्न मांगों को लेकर विकासखण्ड पिपरिया के समस्त संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी दिनांक 24/05/2021 से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर रहेगें ।