मूंग का निरीक्षण करने पहुंचा निरीक्षण दल दिन भर देखे खेत – नहीं बता पाए नुकसान का आंकलन
शोभापुर- सोहागपुर विधानसभा के शोभापुर क्षेत्र के घूरखेड़ी, गलचा, खिमाड़ा, हल्का में अचानक तूफान के साथ हुई बारिश से मूंग की फ़सल के नुकसान का निरीक्षण करने पवारखेड़ा और बनखेड़ी दल के साथ कृषि वैज्ञानिकों, राजस्व का क्षेत्रीय अमला भी मौजूद था, तमाम आला अधिकारी दिन भर मूंग की फल्लियों के दाने देखते रहे, साथ ही जमकर फोटो ग्राफी भी हुई लेकिन मूंग की फसल के नुकसान के बारे में दिन भर पटवारी से लेकर तमाम जवाबदारों से आंकलन जानना चाहा लेकिन परिणाम शून्य ही निकला, दल के क्षेत्र में जानें के बाद ऐसी उम्मीद थी कि किसानों को नुकसान का मुआवजा मिल सकेगा लेकिन जब अभी नुकसान का प्रतिशत ही अज्ञात है तो ऐसे में कोई ऐसे शुभ संदेश नही है ।
जांच टीम में शामिल अमले के आला अधिकारी नुकसान के आंकड़े के लिए एक दूसरे के सर पर ठीकरा फोड़ते नजर आए, वास्तविक जानकारी देने से बचते आये या जानकारी का अभाव है कहना मुश्किल सा है ।
जांच करने पहुंची टीम में देवदास पटेल कृषि वैज्ञानिक जे एल कपाडे, सहायक संचालक, विनोद कुमार सिंह कृषि अनुसंधान पवारखेड़ा, नायब तहसीलदार आर के बरबड़े, ग्राम सेवक सुनील कुमार उइके, पटवारी प्रदीप गुप्ता और अनिल विश्वकर्मा आदि मौजूद रहे ।