किल कोरोना अभियान के अंतर्गत ग्राम पंचायतों में म. प्र. जन अभियान परिषद के सदस्यों ने चलाया जन जागरूकता अभियान
( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )
पिपरिया- कोरोना काल मे जनता को जागरूक करने कई समाज सेवी संस्था अनेको प्रयास कर रही है उन्ही में से एक है जन अभियान परिषद जो लगातार लोगों को मास्क लगाने, पर्याप्त दूरी बनाने, हाथों की समय समय पर सफाई के लिए प्रेरित कर वैक्सीन के फायदे समझा रहा है साथ ही कोरोना से ठीक हुए लोगों से मुलाकात कर जागरूकता का संदेश दे रहे है आज किल कोरोना अभियान के अंतर्गत जन अभियान परिषद के कोरोना वॉलिंटियर्स ने ग्राम पंचायत वनवारी, मोकलवाड़ा, बम्होरी कला, तरौन कला एवं बीजनवाड़ा में पहुँच जन जागरूकता अभियान चलाया ।
इस कार्यक्रम में भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष खूबचंद रघुवंशी, बनवारी से बहादुर रघुवंशी, मोकलवाडा से सरपंच भाजपा नेता रामविलास रघुवंशी, उमेश रघुवंशी, बमोरी कला से लखनलाल रघुवंशी, मेहरबान रघुवंशी, तरौन कला से गजेंद्र पटेल, सरपंच गुड्डू भैया, यशवंत शर्मा, शिवम शर्मा, प्रकाश कुशवाह, बिजनवाड़ा से सोनू कहार एवं मध्य प्रदेश के जन अभियान परिषद के वॉलिंटियर महेंद्र पटेल, मोहित बिलासपुरिया, चंद्र कुमार शर्मा, अनिल, अभिषेक आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।