पिपरिया सोहागपुर रेल्वे ट्रैक पर मिला युवक का शव- मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम के बाद शव सौपा परिजनों को
( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )
पिपरिया- स्टेशन रोड थाना पिपरिया से मिली जानकारी के अनुसार पिपरिया सोहागपुर अप ट्रैक खंबा नंबर 811 पर एक अज्ञात युवक का शव मिलने की सूचना शहर के रामनगर कालोनी निवासी द्वारा प्राप्त हुई तुरंत मौके पर पहुँच पाया कि एक युवक जिसका सर धड़ से अलग रेल्वे ट्रैक पर मृत अवस्था मे पड़ा हुआ है । स्टेशन रोड थाने में पदस्थ उप निरीक्षक राहुल पटेल ने बताया कि घटना देर रात की है मौके पर पहुँच मृतक को शासकीय अस्पताल पहुचाया गया पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौप दिया गया है, मृतक की पहचान कृष्ण कुमार पिता सुजान सिंह धाकड़ ग्राम खंडराज थाना बरेली के रूप में की गई है, अभी मौत का कारण स्पष्ट नही बताया जा सकता परिजन अभी सदमे में है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर व परिजनों के बयान के बाद मामले की विवेचना की जाएगी साथ ही मौत से जुड़े साक्ष्यों को भी एकत्रित किया जा रहा है जिससे युवक ने आत्महत्या की है या कोई और कारण है स्पष्ट हो सके युवक के पास से शराब की दो छोटी बोतल भी मिली है ।