शौच के लिए गईं दो नाबालिक हुई लापता _ 24 घंटों में पुलिस ने किया दस्तयाब
( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )
पिपरिया_ स्टेशन रोड थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम नया मोगरा से दो नाबालिक शौच के लिए निकली ओर अचानक लापता हो गई थी परिजनों ने इसकी शिकायत स्टेशन रोड थाना पुलिस जाकर दर्ज कराई थी जिन्हें तत्परता दिखाते हुए थाना प्रभारी निकिता विल्सन के द्वारा बनाई गई टीम ने 24 घंटे के अंदर दस्तयाब कर लिया है और परिजनों को सकुशल सौप दिया गया ।
जानकारी देते हुए स्टेशन रोड थाने में पदस्थ सहायक उपनिरीक्षक आरिफ खान ने बताया की समीपस्थ ग्राम नया मोगरा से गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराने आई महिला ने बताया की रविवार शाम इनकी 16 वर्षीय बच्ची घर से शौचालय जाने निकली थी जो की देर शाम तक घर नहीं लौटी ऐसा ही दूसरा मामला ग्राम की एक और 14 वर्षीय बच्ची की गुमशुदगी शिकायत दर्ज कराने आई एक और महिला ने लिखवाई ओर बताया गुमशुदा हुई दोनो बच्ची चचेरी बहन है ।
मामले को गंभीरता से लेकर थाना प्रभारी निकिता विल्सन ने टीम को आदेशित किया ओर शहर के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए पिपरिया के रेलवे स्टेशन फुटेज देखने पर दोनो भोपाल ट्रेन में सफर करना पाई गई जिसकी इटारसी, नर्मदापुरम व भोपाल में भी फुटेज निकाले गए पाया की ये दोनो इंदौर की तरफ जाती पाई गई, तुरंत इंदौर जीआरपी पुलिस को सूचना देकर दोनो को दस्तयाब कर लिया गया है जिन्हें आज परिजनों के सुपुर्द सकुशल कर दिया गया है आगे की कार्रवाई जारी है ।
दस्तयाब करने की कार्यवाही में सहायक उपनिरीक्षक आरिफ खान, आरक्षक प्रदीप यादव की मुख्य भूमिका रही ।