किल कोरोना अभियान को लेके म. प्र. जन अभियान परिषद के सदस्यों के साथ भाजपा पदाधकारियों ने किया डोर टू डोर सर्वे
( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )
*पिपरिया*- पिपरिया के पास स्थित ग्राम बीजनवाड़ा में किल कोरोना अभियान के तहत त्रिशूल वाले बाबा की आजु बाजू वाली गलियों में जाकर डोर टू डोर सर्वे किया लोगो के स्वास्थ्य ओर अन्य स्थिति की जानकारी ली, जरूरतमंदों को मौके पर ही दवा उपलब्ध भी करवाई गई ।
इस दौरान भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष खूबचंद रघुवंशी, भाजपा उपाध्यक्ष ओर बीजनवाड़ा उपसरपंच त्रिलोक सिंह राठौड़, युवा भाजपा नेता रोहित ठाकुर, जनअभियान परिषद से महेंद्र पटेल, अभिषेक बाथरे, अनिल पटेल एवं अन्य साथी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।