हेल्प नाउ फाउंडेशन पिपरिया कोरोना महामारी में कर रही है जनसेवा
( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )
पिपरिया – चारो ओर फैले महामारी के मृत्युमयी माहौल में सेवा तथा त्याग की तपोभूमि पिपरिया ही कहलाती है, जहां पर एक ओर अस्पतालों में लाशें उठ रही है और वही दूसरी ओर महंगाई रूपी मंदी में अपनी जान पर खेलते हुए कुछ युवा प्रतिदिन के अनुसार आज आठवें दिन भी लगातार लगभग 200 लोगो को निरंतर खिचड़ी, भोजन के पैकेट की सेवा निरन्तर प्रदान कर रहे है ।
लगातार आठवें दिन निरंतर सेवा करते हुए युवा नमन ठाकुर ने इस संगठन का नाम HELP NOW FOUNDATION PIPARIYA ( हेल्प नाउ फाउंडेशन पिपरिया) रखा
हैं ।
इस संगठन को नमन ठाकुर और उनके युवा साथीगण प्रशान्त व्यास, हिमाद्र अग्रवाल, प्रियांश सोनी, उदित सिरोहिया, अरविंद कहार, अंकित साहू, मोहित साहू, नीलेश पठाररिया, हिमांशु सिरोहिया, सत्यम चौरसिया, अभिषेक ठाकुर, गौरव साहू द्वारा लगातार कई दिनों से ये खिचड़ी, भोजन वितरण की सेवा कर रहे है ।
एक ओर सेवा के नाम पर कई लोग सेल्फी के माध्यम से सेवा कर रहे है, वहीं हेल्प नाउ फाउंडेशन पिपरिया के युवा जरूरतमंदों के लिए खिचड़ी वितरण किया जा रहा है, यह सेवा उन लोगो के लिए अदृश्य रूप से है जो इस महामारी से लड़ रहे है, जिन्होंने अपनो को खोया है तथा लॉकडाउन में रोजगार के बन्द होने के कारण अपने परिवार का गुज़र बसर नही कर पा रहे है, उन तक इन युवाओं ने पहुँचकर मानवता का परिचय दिया ।
इस प्रकार से बिना किसी को शर्मिंदा किये अदृश्य जनसेवा चलाकर इन युवाओं ने मानवता को पुनः गौरवान्तित किया है ।