स्वच्छ भारत मिशन एवं लॉक डाउन को लेकर ग्रामवासियों को कर रहे हैं जागरूक
शोभापुर- ग्राम पंचायत शोभापुर में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अंतर्गत स्वस्थ एवं सुरक्षित व्यवहार को बढ़ावा देने के लिए प्रेरक अजय सिंह राजपूत द्वारा अभियान चलाया गया, जिसमें निगरानी समिति मैदानी अमला को प्रशिक्षण देकर ग्राम के हर वार्ड में जाकर ग्रामीणों को जनता कर्फ्यू का पालन करना सोशल डिस्टेंसिंग मास्क लगान बार-बार साबुन से हाथ धोना वैक्सीन को लेकर जो आ जागरूकता फैली है उसमें वैक्सीन लगाने हेतु समझाइश दी गई घरों में रहना सुरक्षित रहना अपना और अपनों का ख्याल रखना व्यापारी बंधुओं को अपने प्रतिष्ठान बंद रखना आदि विषयों पर समझाइश देकर प्रेरित किया गया ।
इस अभियान में पीसीओ पटवारी राजन ठाकुर, सचिव नागेन्द्र सराठे, प्रेरक हरिओम आम्रवंशी, मंडल महामंत्री शरद कुमार दुबे, सहायक सचिव अवधेश नामदेव नामदेव, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता पुष्पा विश्वकर्मा, रुकमणी सिलावट, शर्मिला जैन, सविता पुरबिया, सोम लता मेहरा, आशा कार्यकर्ता सुनीता पटेल, विद्या सराठे, सुनीता सराठे, सरोज सराठे एवं सहायिका उपस्थिति
रही ।