
जुए में रुपयों की जीत हार का दाव लगा रहे आरोपियों को पुलिस ने धर दबोचा
पिपरिया- मंगलवारा थाना पुलिस पिपरिया ने रविवार रात्रि लगभग 11:50 बजे के आसपास ताश के पत्तों के माध्यम से जुए में रुपयों पैसों की जीत हार का दाव लगाने वाले आरोपियों को हथवास स्थित जमाडा रोड छात्रावास के पास बिजली के खंबे के नीचे से धर दबोचा ।
पिपरिया मंगलवारा थाना पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार ताश के माध्यम से जुए में रुपयों पैसों का दाव लगा रहे आरोपी रवि शंकर काछी, कमल नारायण कुशवाह,एवं हरि गोविंद कुशवाह सभी निवासी हथवास को जमाडा रोड छात्रावास के पास से 52 ताश के पत्तों के साथ पकड़ा है यह बिजली के खंबे के पास रोशनी में जुआ खेल रहे थे इन आरोपियों के पास से 16140 रुपए जप्त किए गए एवं इनके खिलाफ मंगलवारा पुलिस थाने में 13 जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई ।