वाहन चोर को वाहन सहित गिरफतार करने में मंगलवारा थाना पुलिस को मिली सफलता

पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ

*पिपरिया*- पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह गौर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अवधेश प्रताप सिंह, अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) शिवेन्दु जोशी के मार्गदर्शन में मंगलवारा थाना पिपरिया मे थाना प्रभारी अजय तिवारी के दिशा निर्देशन में दिनांक 12.05.21 को चोरी गई औरेंज कलर की के यू. व्ही. कार की पतासाजी चोरी की घटना के आरोपी की सघनता से तलाश पतारसी की जाकर आरोपी को गिरफ्तार किया जाकर चोरी की गई कार जप्त की गई ।
ये था पूरा मामला दिनांक 12.05.21 को फरियादी जीवनसिंह राजपूत निवासी ग्राम परसवाड़ा द्वारा दिनांक 11.05.21 को रात्रि करीब 01.30 बजे खापरखेड़ा से 02 किलोमिटर सांडिया रोड की ओर मुख्य मार्ग से कार क्र० एमपी 38 सीए 2723 औरेज कलर की के०यू०व्ही० महिंद्रा किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी किये जाने रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया, प्रकरण की विवेचना दौरान चोरी गई कार एवं अज्ञात चोर की पतासाजी के दौरान मुखविर से सूचना प्राप्त हुई कि चोरी की गई कार जैसी बिना नंबर की ग्राम खापरखेड़ा से चांदौन रोड की तरफ गई हैं, सूचना पर तत्काल तस्दीक एवं ग्रामीण क्षेत्रों में नाकाबंदी कर कार लेकर भाग रहे आरोपी राहुल पटेल पिता भवानी सिह पटेल उम्र 26 साल निवासी ग्राम खपड़िया से चोरी की गई कार कं० एमपी 38 सीए 2723 जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार करने में पुलिस ने सफलता प्राप्त की ।
आरोपी राहुल पटेल पिता भवानी कार जप्त करने में मंगलवारा थाना प्रभारी अजय तिवारी, उपनिरीक्षण रूपलाल उईके, संजीव पवार, आरक्षक नरेश मालिक, अजमेर सिंह, अंकुश कौरव, राममोहन रजक, मनोहर दायमा, चद्रप्रकाश साहू सैनिक लीलाधर पटेल द्वारा चोरी का खुलासा कर वाहन बरामदी व आरोपी की गिरफ्तारी में अहम भूमिका रही है ।

जवाब जरूर दे 

आपके शहर में विकास की गति है

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129